सवाई माधोपुर - हेमेंद्र शर्मा
आगामी दिनों में आने वाले विधानसभा चुनावों में निष्पक्ष एवं निर्भिक मतदान को लेकर आमजन को जागरूक करने के लिए सवाई माधोपुर में जागरुगकता शिविर का आयोजन किया। शिविर में दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा आमजन को मतदान प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही लोगों से अधिक से अधिक मतदान कर अपने मत का प्रयोग कर लोकतंत्र मजबूत करने का आह्वान किया। जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ओला के निर्देशन में जिले के सभी उपखण्डों पर मतदान जागरुकता प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। सवाईमाधोपुर उपखण्ड अधिकारी की देखरेख में आज नगर परिषद परिसर में मतदान जागरुकता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। दक्ष प्रशिक्षकों ने शिविर में आने वाले लोगों को मतदान प्रक्रिया, आपने जिस उम्मीदवार एवं पार्टी को वोट दिया है उसे वोट पड़ा या नहीं आदि बातों को लेकर जागरुक किया गया। प्रशिक्षकों द्वारा आमजन को मतदान प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी दी गई। साथ ही मतदान की महत्वता बताते हुए कहा कि आपका एक मत निष्पक्ष एवं निर्भिक सरकार चुनने में मदद करेगा। ऐसे में लोगों को अधिक से अधिक मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी अहम भूमिका निभानी चाहिए।