जोधपुर पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार फरार अपराधियों को पकड़ने के लिए चलाए जा रहे अभियान शिकंजा के तहत रविवार को जोधपुर और जिले की ग्रामीण पुलिस ने अल सुबह दबिश देकर अपराधियों के ठिकानों पर कार्रवाई की।
इस कार्रवाई के दौरान इनामी अपराधी, फरार आरोपी, स्टैंडिंग वारंटी और अवैध हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करने वाले आरोपियों को पकड़ा गया। जोधपुर कमिश्नरेट ग्रामीण और रेंज में कुल 534 टीमें बनाकर 2646 ठिकानों पर दबिश दी गई। इनमें 1 हजार 115 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
जोधपुर ईस्ट पुलिस ने कमिश्नरेट में 47 टीमों का गठन कर 290 ठिकानों पर दबिश दी। इस दौरान 177 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। वहीं एनडीपीएस एक्ट में दो मामले दर्ज किए गए। कार्रवाई के दौरान 57 किलोग्राम डोडा पोस्त भी बरामद किया गया।
वहीं पश्चिम पुलिस ने 51 टीमों का गठन कर 560 ठिकानों पर दबिश दी। कार्रवाई के दौरान 202 अपराधियों और असामाजिक तत्व को गिरफ्तार किया गया।
इसमें लूणी थाना क्षेत्र में मर्डर के मामले में फरार और टॉप टेन में चयनित 5000 के इनामी आरोपी सुनील पुत्र जोराराम विश्नोई निवासी रोहिचा कला को भी गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा 8 स्थाई वारंट, 277 गिरफ्तारी वारंट का निस्तारण किया गया। वहीं लंबित प्रकरणों में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
वहीं ग्रामीण पुलिस ने ऑपरेशन शिकंजा के तहत 175 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इसमें तीन स्टैंडिंग वारंटी, 32 गिरफ्तारी वारंटी, 42 फरार अपराधी गिरफ्तार किए गए। वही 16 अपराधी ऑपरेशन गार्जियन के तहत पकड़े गए।
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान टॉप 10 थाना व हार्डकोर इनामी अपराधी को भी गिरफ्तार किया। वही 15 लोकल व स्पेशल एक्ट के प्रकरण में, 65 शांतिभंग में गिरफ्तार किए गए। चोरी की दो बाइक भी जब्त की गई।
इधर जोधपुर रेंज में आईजी जयनारायण शहर के निर्देशन में सभी जिलों में 1744 पुलिस अधिकारियों और जवानों की 390 टीमों ने कुल 1549 ठिकानों पर दबिश दी। इस दौरान 561 वांछित अपराधियों और असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।
16 पेंडिंग मामले एनडीपीएस आबकारी और आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई के दौरान 5000 रुपए के इनामी अपराधी सरवन सिंह को बाड़मेर के पुलिस थाना शिव और जिला जैसलमेर के पुलिस थाना साकड़ा की टीम ने गिरफ्तार किया। अचानक हुई इस कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मच गया।
0 टिप्पणियाँ