अजमेर ब्यूरो रिपोर्ट। 

अजमेर ख्वाजा साहब की दरगाह में रात के समय जमकर हंगामा हुआ। युवकों की टोली ने एक दूसरे पर जमकर लात-घूसे बरसाए। इसका एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो शुक्रवार रात का बताया जा रहा है। दरगाह थाना पुलिस ने इस सम्बन्ध में कोई मुकदमा दर्ज होने से इनकार किया है।

दरगाह में शुकवार रात को मारपीट हुई। बताया जाता है कि वहां काम करने वाले दिहाड़ी मजदूरों में आपसी कहासुनी को लेकर यह मारपीट हुई। लेकिन बाद में बीच बचाव कर अन्य लोगों ने शांत कर दिया। मारपीट के वीडियो को लेकर दरगाह पुलिस थाने के हेड कॉन्स्टेबल हबीब खान ने बताया कि कुछ युवकों में आपसी कहासुनी को लेकर मारपीट हुई थी। लेकिन इस सम्बन्ध में कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया है।