अजमेर ब्यूरो रिपोर्ट।
स्विटजरलैंड जैसी बर्फीली वादियाें का अहसास कराने वाली ये तस्वीर अजमेर के किशनगढ़ के डंपिंग यार्ड की है। वहां अब हेलीपैड बनकर तैयार हाे गया है। मार्बल वेस्ट की स्लरी से मिलकर बने 320 बीघा में फैले डंपिंग यार्ड में हेलीपैड मार्बल एसोसिएशन की ओर से बनवाया गया है। दरअसल, कई फिल्मों की शूटिंग इस यार्ड में होनी थी, लेकिन रास्ता न होने के चलते शूट नहीं कर सकीं।
डंपिंग यार्ड में अब तक बॉलीवुड स्टार टाइगर श्राफ, सोनाक्षी सिंहा, प्रभु देवा, अजय देवगन, नयनतारा सहित अन्य हस्तियां शूटिंग के लिए आ चुकी हैं। क्रिकेटर शिखर धवन, सपना चौधरी जैसी कई हस्तियां यहां गाने के एलबम की शूटिंग कर चुके हैं। वर्ष 2015 में कपिल शर्मा की फिल्म के गाने की शूटिंग के लिए डंपिंग यार्ड का चयन किया गया था।
0 टिप्पणियाँ