करौली ब्यूरो रिपोर्ट। 

राज्य सरकार की ओर से अब प्रदेश के 20 लाख किसानों को सब्जियां उगाने के लिए निशुल्क बीज उपलब्ध कराया जाएगा। राज्य सरकार की ओर से पहली बार किसानों को सब्जियां उगाने के लिए निशुल्क बीज मुहैया कराने की तैयारी की गई है। राज्य सरकार की बजट घोषणा के अनुसार प्रदेश के 20 लाख किसानों को सब्जियों के बीज किट निशुल्क बांटे जाएंगे। उद्यान विभाग की ओर से मिलने वाला यह बीज जिले में पैदा होने वाली सब्जियों के आधार पर मिलेगा। यह जायद, खरीफ और रबी सीजन के लिए दिया जाएगा, जिसके लिए जिलेवार लक्ष्य भी तय कर दिए गए हैं।

सब्जियों के बीज किट राजस्थान उद्यानिकी मिशन के तहत प्रदेश के 20 लाख किसानों को निशुल्क दिए जाएंगे। यह आपूर्ति राष्ट्रीय बीज निगम की ओर से उद्यान विभाग के माध्यम से की जाएगी। इसमे एकल सब्जी बीज किट 0.05 हेक्टेयर और कोम्बो सब्जी बीज किट 0.01 हेक्टेयर क्षेत्र के लिए मिल सकेगा। एक पात्र किसान परिवार को यह एक सब्जी बीज किट ही उपलब्ध कराया जाएगा। किट वितरण का कार्य ग्राम पंचायत के सरपंच, प्रशासक और कृषि पर्यवेक्षक की कमेटी के माध्यम से किया जाएगा।

जिले में 3600 हेक्टेयर में हो रहा उत्पादन
वर्तमान में करौली जिले में करीब 3600 हेक्टेयर क्षेत्रफल में विभिन्न सब्जियों का उत्पादन किसान कर रहे हैं। पिछले सालों में जिले में सब्जी उत्पादन के क्षेत्र में जिले के किसानों का रूझान बढ़ रहा है। जिले में हर पंचायत समिति क्षेत्र में सब्जियों का उत्पादन हो रहा है, लेकिन विशेष रूप से करौली, हिण्डौन और सूरौठ इलाके में किया जा रहा है। इसके अलावा जिले के अधिकांश स्थानों पर सब्जी उगाने का कार्य किसान कर रहे हैं।

कोम्बो सब्जी बीज किट वितरण के लक्ष्य (0.01 हेक्टेयर)

खरीफ15000
रबी2000
जायद3000
कुल38000

एकल सब्जी बीज किट वितरण के लक्ष्य (0.05 हेक्टेयर)

खरीफ2200
रबी2100
जायद1000
कुल5300

खरीफ में एकल सब्जी बीज किट वितरण के लक्ष्य

टमाटर1000
बैगन200
लौकी500
ग्वार500
कुल2200

रबी में एकल सब्जी बीज किट वितरण के सब्जीवार लक्ष्य

टमाटर1000
बैगन200
मटर200
फूल गोभी500
गाजर200
कुल2100

जायद में एकल सब्जी बीज किट के लक्ष्य

टिण्डा400
भिण्डी300
कद्दू200
तरबूज100
कुल1000

उद्यान विभाग के उप निदेशक रामलाल जाट का कहना है कि राज्य सरकार की बजट घोषणा के अनुसार विभाग की ओर से किसानों को जायद, रबी और खरीफ के लिए सब्जी बीज किट निशुल्क दिए जाएंगे। एक पात्र किसान परिवार को यह एक सब्जी बीज किट उपलब्ध कराया जाएगा। जिले के लिए बीज किट के लक्ष्य आवंटित हो गए हैं। जल्द ही इनका वितरण भी शुरू हो जाएगा। इससे जिले में सब्जी उत्पादन बढ़ेगा।