शहर के महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम में आज से दो दिवसीय मेगा जॉब फेयर का आगाज होगा। युवाओं को रोजगार देने के लिए निजी क्षेत्र की 70 से ज्यादा कंपनियां इस जॉब फेयर में भाग ले रही है। विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक अभी तक 8500 से ज्यादा अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया है। इस जॉब फेयर में 8 वीं से लेकर आईटीआई, स्नातक, एमबीए, बीटेक तक के युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। बुधवार को इस फेयर में सीएम अशोक गहलोत भी शामिल होंगे।
जॉब फेयर के डायरेक्टर धर्मपाल मीणा ने बताया कि बच्चों को अधिक से अधिक रोजगार से देने के लिए मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद प्रत्येक जिला मुख्यालय में इस तरह के आयोजन किए जा रहे हैं। सम्भाग स्तर का ये 12 वां जॉब फेयर है। जो 28 जून तक लगेगा। इसमें कंपनियों के अलग-अलग काउंटर होंगे। जहां प्लेसमेंट होगा, करियर गाइडेंस और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। रजिस्ट्रेशन के बाद तीन कम्पनियां सलेक्ट करनी है। युवा तीन कम्पनियों में इंटरव्यू देंगे। इंटरव्यू के लिए टाइम स्लॉट और कंपनी के संबंध में एसएमएस से जानकारी दी।यहां वाटर फ्रूफ डोम बनाए है। 2 होल्डिंग एरिया बनाए गए है।
0 टिप्पणियाँ