जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट। 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पुलिस मुख्यालय में क्राइम मीटिंग लेने के बाद देर रात 20 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। इन 20 आईपीएस अधिकारियों में 5 सीनियर आईपीएस अधिकारी हैं जिन में वीके सिंह,हवा सिंह घूमरिया,रुपिंदर सिंघ,राहुल प्रकाश और डॉ.रामेश्वर सिंह हैं। वहीं 15 आईपीएस अधिकारियों को नए जिलों में ओएसडी लगाया गया हैं। जानकारी सूत्रों की माने तो कल हुई क्राइम मीटिग के बाद मुख्यमंत्री ने डीजीपी के साथ उनके चैम्बर में 15 मिनट की मीटिंग की। इस चर्चा के बाद 4 सीनियर अधिकारियों के तबादले किए और राहुल प्रकाश का तबादला भरतपुर रेंज से कैंसल कर जयपुर कमिश्नरेट में किया गया। चर्चा यह है कि क्राइम मीटिंग के बाद कुछ अधिकारियों से सीएम ने उनके काम को लेकर बात की जिससे सीएम नाराज हुए। क्राइम मीटिंग के दौरान सीएम ने इन अधिकारियो के काम को लेकर कई सवाल डीजीपी से भी पूछे। क्राइम मीटिंग खत्म होने के बाद सीएम ने 20 मिनट प्रेस को दिया और सीएमआर चले गए, करीब आधे घंटे बाद पुलिस मुख्यालय में तैनात वीके सिंह और हवा सिंह घूमरिया का तबादला कर दिया गया। वहीं सीएम ने 15 जिलों में 15 आईपीएस को पुलिस विशेषाधिकारी लगाया गया है। ये एसपी की तरह काम करेंगे। इससे पहले इन जिलों में 15 आईएएस को ओएसडी के तौर पर लगाया जा चुका हैं।

वीके सिंहएडीजी ट्रैफिकएडीजी साइबर क्राइम
हवा सिंह घूमरियाएडीजी लॉ एंड ऑर्डरएडीजी ट्रैफिक
रूपिन्दर सिंघआईजी आरएसी जयपुरआईजी भरतपुर रेंज
राहुल प्रकाशडीआईजी भरतपुर रेंजडीआईजी ट्रैफिक जयपुर कमिश्नरेट
रामेश्वर सिंहडीआईजी ट्रैफिक जयपुरडीआईजी विजिलेंस पीएचक्यू
राजेन्द्र कुमारकमांडेट आरएसीविशेषाधिकारी दूदू
राज कुमार गुप्ताकमांडेंट एसडीआरएफविशेषाधिकारी केकड़ी
अरशद अलीडीसीपी हैडक्वाटर जयपुरविशेषाधिकारी सलूम्बर
आलोक श्रीवास्तवएसपी एसीबी कोटाविशेषाधिकारी शाहपुरा
पूजा अवानाएसपी जीआरपी अजमेरविशेषाधिकारी अनूपगढ़
विनीत कुमार बंसलडीसीपी ट्रैफिक जोधपुरविशेषाधिकारी फलौदी
सुरेन्द्र सिंहकमांडेट आरएएसी दिल्लीविशेषाधिकारी खैरथल
नरेन्द्र सिंहप्राचार्य किशनगढ़विशेषाधिकारी ब्यावर
अनिल कुमारएसपी साइबर क्राईमविशेषाधिकारी नीम का थाना
शैलेन्द्रसिंहअतिरिक्त निदेशक आरपीएविशेषाधिकारी सांचोर
सुशील कुमारएडि.एसपी अजमेरविशेषाधिकारी गंगापुर सिटी
बृजेश ज्योतिएडि.एसपी भरतपुरविशेषाधिकारी डीग
रंजीता शर्माएडि.एसपी उदयपुरविशेषाधिकारी कोटपूतली
हरी शंकरएडि.एसपी बीकानेरविशेषाधिकारी बालोतरा
प्रवीण नायक नूनावतएडि.एसपी पालीविशेषाधिकारी डीडवाना