जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
भाजपा से राज्यसभा सांसद डाॅ. किरोड़ी लाल मीणा ने बुधवार को जयपुर में ईडी ऑफिस पहुंचकर डिपार्टमेंट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (डीओआईटी) में 5 हजार करोड़ रुपए के घोटाले का दावा किया। इससे संबंधित दस्तावेज भी अफसरों को सौंपे। खास बात है कि इसमें भाजपा और कांग्रेस दोनों के राज में हुए घोटाले शामिल हैं।
किरोड़ी ने मीडिया से कहा- ईडी में रीट की शिकायत की थी, जिसके छापे पड़ रहे हैं। वैसे ही दो मामले एसीबी ने सरकार को भेज कर जांच की स्वीकृति मांगी थी, पर नहीं मिली। किरोड़ी ने पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा पर भी तंज कसा- ‘ईडी मेरी मौसी है, मौसाजी आप भी सावधान हो जाएं।’ दरअसल, डोटासरा ने कहा था कि क्या ईडी किरोड़ी की मौसी लगती है, जो यहां जाएगी।
- किरोड़ी ने ईडी को सौंपे घोटालों के सबूत
- डोटासरा से बोले- ईडी मेरी मौसी, मौसाजी सावधान हो जाएं
पुलिस मुख्यालय में सीएम गहलोत बोले- चुनाव नजदीक आया तो विपक्ष ईडी का भय दिखा रहा है। हम डरेंगे नहीं।
0 टिप्पणियाँ