जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा में पेपर लीक मामले में शामिल आरोपी सुरेश ढाका के जयपुर मे गुर्जर की थड़ी सुख विहार स्थित संचालित अधिगम कोचिंग पर जेडीए अब कार्रवाई शुरू कर दी है। कोचिंग को शुक्रवार को नोटिस जारी किया  है। जेडीए ने नोटिस में बताया है कि कोचिंग की बिल्डिंग 2 आवासीय प्लाट को मिलाकर बनाई है। जिस कार्नर प्लाट पर कोचिंग बनी है उसमें सरकारी जमीन भी दबा ली। नोटिस के बाद 3 दिन में जवाब पेश करने का समय दिया है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर जेडीए इस बिल्डिंग को ध्वस्त करने की कार्रवाई कर सकता है।जेडीए की टीम शुक्रवार को गुर्जर की थड़ी सुख विहार स्थित कोचिंग इंस्टीट्यूट की बिल्डिंग का मौका मुआयना करने गई। जेडीए के सतर्कता शाखा के मुखिया रघुवीर सैनी ने बताया कि हमने टेक्निकल टीम को बिल्डिंग की जांच के लिए भेजा है। इसमें प्रवर्तन शाखा से संबंधित तकनीकी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। इसमें बिल्डिंग बायलॉज के मुताबिक बनी है या नहीं? बिल्डिंग में सैटबेक छोड़ा है या नहीं। बिल्डिंग जिस जमीन पर बनी है उसका टाइटल क्या है यानी वह जमीन कॉमर्शियल उपयोग की है या आवासीय उपयोग की। इनके अलावा अन्य बिन्दुओं पर जांच के बाद रिपोर्ट तैयार की गई।जेडीए ने बताया कि बिल्डिंग में इंस्टीट्यूट चल रहा है। वह रिहायशी एरिया में और आवासीय उपयोग की जमीन पर बना है। इसके अलावा इस बिल्डिंग का नक्शा भी अप्रूव्ड नहीं है। न ही बिल्डिंग के साइड और बैक सैटबेक छोड़ रखे है। फ्रंट सैटबेक एरिया में भी पार्किंग की जगह पर निर्माण कर रखा है, इसे तोड़ा जा सकता है।