जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
सर्दी के प्रकोप को देखते हुए कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने एक बार फिर स्कूली बच्चों को राहत दी है। जिला कलेक्टर राजपुरोहित ने शुक्रवार को एक आदेश जारी कर आगामी 14 जनवरी तक आठवीं तक के बच्चों का अवकाश घोषित कर दिया है। राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर में इन दिनों तेज सर्दी पड़ रही है। जयपुर में भी पारा पांच डिग्री से कम चला गया है।  मौसम विभाग ने आगामी दिनों में शीतलहर चलने और तापमान और अधिक गिरने की संभावना भी जताई है। इसलिए बच्चों को सर्दी में राहत देते हुए कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने शुक्रवार को एक आदेश जारी किया और आगामी 14 जनवरी तक निजी व सरकारी स्कूलों में आठवीं तक के बच्चों की छुट्टी घोषित कर दी है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने गुरुवार को एक आदेश जारी किया था। जिसमें सभी कलेक्टरों को सर्दी को देखते हुए 15 जनवरी तक अवकाश घोषित करने के लिए अधिकृत किया गया था। इसी को ध्यान में रखते हुए जयपुर जिला कलेक्टर ने भी आठवीं तक के बच्चों का 14 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया। जारी आदेश मे बताया गया है कि शिक्षकों व संचालित अन्य परीक्षाओं का समय यथावत रहेगा। सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में गणतंत्र दिवस की प्रस्तुति देने वाले विद्यार्थी पूर्वाभ्यास के लिए उपस्थित रहेंगे। आदेश में चेतावनी दी गई है कि इन निर्देशों की अवहेलना करने वाले निजी और राजकीय विद्यालयों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।