जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
सीएम अशोक गहलोत के कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में नामांकन की तैयारियों के बीच कांग्रेस में नए सीएम के नाम को लेकर चर्चाएं जोरों पर शुरू हो गई है। बीएसपी से कांग्रेस में शामिल हुए ग्रामीण विकास राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने सचिन पायलट को सीएम बनाने की पैरवी करते हुए उन्हें सबसे सबसे अच्छा चेहरा बताया।ग्रामीण विकास राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने कहा कि सीएम गहलोत का अब कांग्रेस अध्यक्ष बनना तय है।  सीएम गहलोत के बाद अब मेरी जानकारी में कांग्रेस में सचिन पायलट से बड़ा कोई चेहरा नजर नहीं आता है।उन्होंने दावा करते हुए कहा कि मुझे लगता है अब नवरात्रों में पायलट साहब वाला काम हो जाएगा। वे सीएम बन जाएंगे। उन्होंने कहा कि पायलट युवा नेता हैं। अपने अंदाज से राजनीति करते हैं। गुढ़ा जयपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए गुढ़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री का फैसला अब आलाकमान को करना है।आलाकमान जो फैसला करेगी, उसका सभी कांग्रेस विधायक, हम बीएसपी से आने वाले छह विधायक, निर्दलीय और जितने भी सहयोगी हैं। सब साथ रहेंगे। यह गारंटेड बात है। कहीं कोई विरोधाभास नहीं है। 2023 में हम शानदार तरीके से चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस की सरकार वापस बनेगी। इस बार कांग्रेस सरकार ने अच्छा काम किया है। पायलट सीएम होंगे तो नेता के चेहरे का भी फर्क पड़ता है। ग्रामीण विकास राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने कहा कि सीएम गहलोत जब दिल्ली गए, बारिश हुई। उन्होंने कहा- शगुन अच्छा है। इसका मतलब देश में कांग्रेस मजबूत होगी। पायलट साहब जयपुर आए तब बारिश हो रही थी। यहां भी बारिश का शगुन अच्छा हुआ। मुझे लग रहा है कि पायलट साहब के नेतृत्व कांग्रेस 2023 में सरकार बनाएगी। सचिन पायलट से शनिवार को उनके निवास पर वरिष्ठ विधायक परसराम मोरदिया और अमीन खान ने मुलाकात की। मुलाकात का सिलसिला तेज हो गया है अब पायलट को समर्थन देने के लिए अब अशोक गहलोत समर्थित 2 दर्जन से अधिक विधायक ने संपर्क साध रखा है। ऐसा माना जा रहा है कि हाईकमान भी शीघ्र ही उनके नाम की घोषणा कर देगा।