सवाई माधोपुर-हेमेन्द्र शर्मा।
सवाई माधोपुर जिले की गंगापुर सिटी स्थित कृषि उपज मंडी में बारिश के दौरान जिंसों को भीगने से बचाने के लिए कोई पुख्ता इंतजाम नहीं है । ऐसे में जिंस बेचने मंडी आने वाले किसानों की जिंसे बारिश के दौरान भीग रही है। कृषि उपज मंडी में कृषि मंडी समिति द्वारा ना तो जिंसों को भीगने से बचाने के लिए त्रिपाल की व्यवस्था की गई है और ना ही कृषि उपज मंडी में जिंसों को पानी से बचाने के लिए प्लेटफार्म की व्यवस्था है ।
ऐसे में बारिश के दौरान किसानों की जिंसे पानी में भीग जाती है । वही मंडी के व्यापारियों द्वारा भी जिंसों को पानी से बचाने के लिए कोई माकूल इंतजाम नहीं किए गए ।ऐसे में कृषि उपज मंडी में किसानों की फसलें बारिश से बर्बाद हो रही है । किसानों ने मंडी समिति से त्रिपाल उपलब्ध करवाने व मंडी में प्लेटफार्म एवं डोम निर्माण करवाने की मांग की है।
0 टिप्पणियाँ