सवाई माधोपुर-हेमेन्द्र शर्मा।
राष्ट्रपति द्रोपती मुर्मू को लेकर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी द्वारा दिये गए बयान को लेकर भाजपा लगातार काँग्रेस पर हमलावर है । इसी कड़ी में सवाई माधोपुर भाजपा द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ भरतलाल मथुरिया के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारियों एंव कार्यक्रताओं ने काँग्रेस के खिलाफ कलेक्ट्रेट के समक्ष जमकर प्रदर्शन किया और कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी का पुतला फूंका। भाजपा जिलाध्यक्ष डॉक्टर भरतलाल मथुरिया ने बताया कि द्रोपती मुर्मू देश के सर्वोच्च एवं संवैधानिक पद पर है ऐसे में काँग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी द्वारा द्रोपती मुर्मू को राष्ट्रपत्नि कहना उनकी गरिमा के खिलाफ है। कांग्रेस सहित काँग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी को राष्ट्रपति एंव देश से माफी मांगनी चाहिए । भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि देश की प्रथम आदिवासी महिला राष्ट्रपति के खिलाफ कांग्रेस नेताओ द्वारा गलत टिप्पणी करना महिला वर्ग एवं आदिवासी समाज की भावनाओ को ठेस पहुंचाना है । भाजपा इस प्रकार के निंदनीय संबोधन का विरोध करती है।