सवाई माधोपुर-हेमेन्द्र शर्मा।
सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के सीमेन्ट फैक्ट्री ईलाके के लोगों के लिये दहशत का पर्याय बन चुके पैन्थर आखिर कार वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे में कैद हो गया । पैंन्थर के पकडे जानें के बाद स्थानिय लोगो ने राहत की सांस ली है । गौरतलब है की जिला मुख्यालय के सीमेन्ट फैक्ट्री ईलाके में पिछले कुछ दिनों से लगातार पैंन्थर के मुवमेन्ट से स्थानिय लोगों में दहशत का माहोल है ।  लोग पेथर के डर से शाम सुबह भी घर से बाहर निकलने में कतराने लगे थे। वही पैंथर लगातार पालतू पशुओं को निशाना बना रहा था।
पैंथर को पकडने के लिए वन विभाग द्वारा सीमेंट फैक्ट्री में पिंजरा लगाया गया था और वन विभाग की टीम पिछले पाँच दिनों से पैंथर को पकड़ने का प्रयास कर रही थी । लेकिन पैंथर पिंजरे में रखे शिकार के आसपास भी नहीं फटक रहा था। लेकिन आखिरकार विगत रात पैंथर जैसे ही पिंजरे में बंद बकरी का शिकार करने के लिए पिंजरे में घुसा वैसे ही पिंजरे में कैद हो गया । बताया जा रहा है कि सीमेन्ट फैक्ट्री इलाके में अभी और भी पैंथर हो सकते है । वनकर्मीयों के अनुसार सालों से बन्द सीमेन्ट फैक्ट्री परिसर में घना जंगल होने के कारण पैंन्थर का एक पुरा परिवार रणथम्भौर के जंगलों से निकलकर फैक्ट्री परिसर में आ पहुॅचा और यही पर अपना डेरा जमा लिया।वनकर्मीयों के अनुसार अभी सीमेन्ट फैक्ट्री परिसर में ओर भी पैंन्थरों के होने की संभावना है जिन्हे पकडनें के लिये फैक्ट्री परिसर में फिर से पिंजरा लगाया जाऐगा । नर पैंन्थर के पकड में आनें से स्थानिय लोगों ने राहत की सांस ली है ।