सवाई माधोपुर-हेमेन्द्र शर्मा।
सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर एक चार वर्षीय मासूम बालिका के साथ दुष्कर्म करने का घिनोना कृत्य सामने आया है। घटना के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश राजोरा के अनुसार आरोपी पुराने शहर निवासी मनीष बैरवा है। जानकारी के अनुसार आरोपी युवक मनीष मोटरसाइकिल रिपेयरिंग का कार्य करता है। आरोपी किसी कार में सीट कवर लगाने का काम कर रहा था उसी दौरान पड़ोस में रहने वाली चार वर्षिय बालिका खेलते खेलते आरोपी के पास जा पंहुँची। ऐसे में आरोपी बालिका को टॉफी दिलाने के बहाने ले गया और दुष्कर्म की घिनोनी वारदात को अंजाम दे डाला। बालिका जब खून से लथपथ घर पहुंची तो परिजनों को घटना का पता चला। जिसे लेकर परिजनों ने आरोपी के खिलाफ महिला थाने में मुकदमा दर्ज करवाया। पुलिस ने पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।घटना के बाद शहर के लोगों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है।