सवाई माधोपुर-हेमेन्द्र शर्मा।
सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के पुराने शहर में एक चार वर्षीय मासूम बालिका के साथ हुई दुष्कर्म की घटना को लेकर लोगो में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है। मासूम बालिका के साथ हुई दुष्कर्म की घटना को लेकर रैगर समाज के आक्रोशित लोगों का घुस्सा फुट पड़ा और लोग सड़कों पर उतर आये। घटना को लेकर आक्रोशित रैगर समाज लोग अखिल भारतीय रैगर महासभा के बैनर तले जिला मुख्यालय के महावीर पार्क पर एकत्रित हुए ओर फिर आरोपी को फाँसी देने की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहाँ उन्होंने कलेक्ट्रेट के समक्ष जमकर प्रदर्शन किया और पुलिस अधीक्षक एंव जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर आरोपी को फाँसी की सजा दिलाने की मांग की । प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में रैगर समाज की महिला एंव पुरुष प्रदर्शन में शामिल रहे । रैगर समाज के लोगो का कहना है कि घटना के बाद से ही पीड़ित परिवार पर राजनीतिक दबाव बनाया जा रहा है। उनका कहना है कि पुलिस प्रशासन किसी भी दबाव में ना आये और आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही करते हुए आरोपी को फाँसी की सजा दिलाये।अगर उनकी मांग पूरी नही होती और पुलिस प्रशासन किसी के दबाव में कार्यवाही करता है तो रैगर समाज सड़को पर उतरेगा और मजबूरन उन्हें आंदोलन करना पड़ेगा।