सवाई माधोपुर-हेमेन्द्र शर्मा।
सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के रणथंभौर स्थित अमरेश्वर कुंड में डूबने से दो युवकों की मौत का दर्दनाक हादसा सामने आया है। जानकारी के अनुसार जयपुर निवासी आधा दर्जन युवकों का एक दल पिकनिक मनाने के लिए जयपुर से रणथंभौर आया था।इसी दौरान रणथंभौर के अमरेश्वर महादेव कुंड में नहाते समय दो युवक कुंड के गहरे पानी में चले गए और डूब गये । जिससे दोनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई ।घटना से समूचे इलाके में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते कुंड पर लोगो की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने के उपरांत एसडीएम कपिल शर्मा सहित कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद दोनों युवकों के शवों को कुंड के गहरे पानी से बाहर निकाला गया । मृतक युवकों की शिनाख्त जयपुर के रामगंज निवासी मोहम्मद तारिक तथा आदिल के रूप में हुई । पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में कर सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी पहुंचाएं । पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दी गई है । परिजनों के पहुंचने के बाद ही पुलिस द्वारा दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाया जायेगा। जिसके बाद ही शवों को परिजनों के सुपुर्द किया जायेगा । गौरतलब है कि रणथंभौर स्थित अमरेश्वर महादेव कुंड में हर साल बारिश के दौरान 5 से 6 लोगो की कुंड में डूबने से मौत हो जाती है। विगत कुछ सालों में अमरेश्वर कुंड में डूबने से तकरीबन 38 लोग जान गंवा चुके है।बावजूद उसके जिला प्रशासन द्वारा अमरेश्वर कुंड पर सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नही किये गए है।जिसके चलते यहां कई मर्तबा इस तरह के हादसे पेश आते है।
0 टिप्पणियाँ