करौली ब्यूरो रिपोर्ट।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं की आमजन तक पहुंच की स्थिति जांच हेतू सीएमएचओ डॉ. दिनेशचंद मीना ने पीएचसी महोली का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाऐं जांची। उन्होंने उपस्थिति रजिस्टर अनुसार कार्मिको की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताते हुए पाई कमियों में सुधार के निर्देश प्रदान किये। उन्होंने मरीज रजिस्ट्रेशन, दवा स्टोर, आईएलआर, वैक्सीन स्थिति से रूबरू होकर आईएफए टेबलेट का वितरण, आईएलआर रिकार्ड संधारण, डीप फ्रीजर को समय पर डी फ्रिज करने और समय से संस्था पर पहुंच एंव ठहराव के निर्देश प्रदान किये।
उन्होंने अध्ययनरत् विद्यार्थियों की स्क्रीनिंग एवं हिमोग्लोबिन जांच कार्यक्रम में एनीमिक बालिका के घर पहुंचकर हॉल स्थिति रूबरू होकर आयरन फॉलिक एसिड के गोलियों के सेवन के लिए प्रेरित किया एवं बालिका के परिवारजनों को संतुलित आहार की जानकारी प्रदान की। डिप्टी सीएमएचओ डॉ. सतीशचंद मीना ने परिवार कल्याण साधनों की स्थिति की जानकारी लेकर क्षेत्र के योग्य दंपत्तियों तक पहुंच हेतू निर्देशित किया । इस दौरान आईईसी समन्वयक लखनसिंह लोधा सहित पीएचसी कार्मिक मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ