डूंगरपुर-प्रवेश जैन।
डूंगरपुर जिले की साबला थाना पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अवैध शराब से भरी एक कार को जब्त किया है वही कार चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है।साबला थाना अधिकारी रिजवान खान ने बताया कि बीती रात उदयपुर-बांसवाड़ा रोड पर साबला बस स्टैंड के पास नाकेबंदी की गई थी। इस दौरान आसपुर की तरफ से आ रही एक इनोवा कार को रोककर तलाशी ली गई तो उसमें विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब भरी हुई थी। शराब परिवहन के बारे में दस्तावेज नहीं दिखाने पर पुलिस ने कार को जब्त करते हुए कार चालक तालोरा गांव निवासी तेजराम पाटीदार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कार से राजस्थान निर्मित विभिन्न ब्रांड की 126 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त की है जिसकी बाजार में कीमत करीब सवा लाख रुपए है। गिरफ्तार कार चालक ने बताया कि उसने यह शराब रीछा गांव से भरी थी और तस्करी कर गुजरात ले जा रहा था। फिलहाल आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है।