उदयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
शिक्षक को हनी ट्रैप के जाल में फंसाकर 20 लाख रूपये का चेक जबरदस्ती ले लेने का मामला सामने आया। पीड़ित शिक्षक ने पूरी घटना की जानकारी एसपी को दी एसपी के निर्देश पर सविना थाने में मामला दर्ज किया। पुलिस ने इस मामले में महिला सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी अम्बामाता घाटी निवासी मोनिका कुंवर पत्नी राजेन्द्र सिंह राजपूत, वाड़ा गुडिया आसपुर निवासी विक्रमसिंह पुत्र माधु सिंह, नांदली सागौरा आसपुर निवासी भवानसिंह पुत्र लाल सिंह, साबला हाल अम्बामाता घाटी निवासी लोकेश पुत्र पन्नालाल चौबीसा, नांदली सागौरा आसपुर निवासी केसर सिंह पुत्र लाल सिंह को गिरफ्तारी किया गया। झाड़ोल फलासिया में कार्यरत शारीरिक शिक्षक ने मामला दर्ज कराया था। बताया कि 22 जुलाई को महिला ने उसे वॉट्सएप कॉल किया था। उसने लगातार दो-तीन दिन तक कॉल किया और घर बुलाने लगी। 25 जुलाई को महिला ने घर पर अकेली होने की बात कही तो शिक्षक उसके घर जाने को राजी हो गया। शिक्षक के जाने पर वह तितरड़ी चौराहे पर खड़ी मिली। वही शिक्षक को दुपहिया पर बैठाकर घर ले गई और वहां चाय-पानी की व्यवस्था करने लगी। शिक्षक घर पर बैठा ही था कि दो-तीन लोग आ गए तो महिला ने उसे बाथरूम में छिपने भेजा। लोगों में से एक बाथरूम में पहुंचा और मारपीट करते हुए मोबाइल छीन लिया। शिक्षक का वीडियो बनाया और 20 लाख की डिमांड कर दी। धमकाते हुए शिक्षक को उसके घर ले गए। शिक्षक से 20 लाख का चेक लेकर चले गए। शिक्षक के अगले दिन एसपी ऑफिस पहुंचकर घटनाक्रम बताया। इसके बाद एसपी के निर्देश पर मामला दर्ज किया गया।
0 टिप्पणियाँ