हनुमानगढ़-विश्वास कुमार।
हनुमानगढ़ जिले के चिड़ियागांधी गांव में गोकशी का मामला सामने आया है जिसके बाद गांव में भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है और पुलिस अधीक्षक अजय सिंह राठौड़ सहित अन्य अधिकारी भादरा मे कैंप किए हुए हैं। ASP जस्साराम बोस ने बताया की भादरा उपखंड में इंटरनेट भी बंद है। दरअसल 11 जुलाई को ईद पर चिड़िया गांधी गांव में गोकशी के आरोप लगे थे। जिसके बाद भिरानी पुलिस ने मांस के अवशेषों को एफएसएल जांच के लिए भेजा था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद भिरानी पुलिस ने 5 जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने आमजन से संयम बरतने की अपील की है। साथ ही जिला प्रशासन पूरे मामले पर निगाह रखे हुए हैं और हर एंगल से एहतियात बरती जा रही है।
0 टिप्पणियाँ