बारां-हंसपाल यादव।
बारां नगर परिषद से कांग्रेस के पूर्व सभापति कमल राठौर की मुश्किलें दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। जिला कलेक्टर नरेंद्र गुप्ता ने शाहबाद रोड़ पर स्थित सक्षम फिलिंग स्टेशन की एनओसी को खारिज कर दिया। गुप्ता ने बताया कि शाहबाद रोड पर स्थित हिन्दुस्तान पेट्रोलियम का पेट्रोल पम्प जो कि सरकारी भूमि पर अवैध रूप से संचालित हो रहा था।
बिक्री अधिकारी, झालावाड बिक्री केन्द्र क्षेत्र हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेषन लिमिटेड, कोटा, संयुक्त मुख्य नियन्त्रक एवं विस्फोटक नोर्थ सर्किल फरीदाबाद, उप मुख्य नियन्त्रक एवं विस्फोटक जयपुर, आयुक्त नगर परिषद बारां को अवगत करवाया गया है कि 30 गुणा 35 वर्ग मीटर खसरा नं0 150 में उत्तरी-पश्चिम कोने पर 30 मीटर सडक मार्गाधिकार छोडकर स्वीकृत था। परन्तु पेट्रोल पम्प उक्त खसरे में उत्तरी-पूर्वी कोने में निर्मित किया गया है। मास्टर प्लान अनुसार 30 गुणा 35 वर्गमीटर की वृक्षारोपण पट्टी का निर्माण करना आवशयक था जो नही किया गया है। यह मास्टर प्लान के प्रावधानों का उल्लघंन रहा है। गुप्ता ने बताया कि पेट्रोल पम्प पर जाने के लिए कोई रास्ता उपलब्ध नही था। वह भी राजकीय भूमि पर भी अतिक्रमण कर लिया गया है। अधिकृत ड्रांइग में एक्लेरियेषन एवं डीएक्लेरियेषन लाईन दर्षायी गई है जबकि मौके पर नही बनाई गई। जिला कलक्टर द्वारा पेट्रोल पम्प कम्पनी को जारी नोटिस का कोई जवाब नही दिया गया। इस कारण मंगलवार को एनओसी निरस्त कर दी गई है। गौरतलब है कि शाहबाद रोड पर स्थित सक्षम फिलिंग स्टेषन के नाम से पूर्व सभापति कमल राठौर की धर्मपत्नि शीतल राठौर के नाम से उक्त पेट्रोल पम्प नियम विरूद्व संचालित हो रहा था। फिलहाल, कमल राठौर जेल में बन्द है।
0 टिप्पणियाँ