सवाई माधोपुर-हेमेन्द्र शर्मा।
सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने गोवंश की तस्करी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। मुखबिर की सूचना पर जिले की चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने एसएचओ टीनू सोगरवाल के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के एकड़ा गांव में 3 गोवंश से भरी हुई एक पिकअप गाड़ी जप्त की साथ ही गोवंश की तस्करी करते हुए पिकअप गाड़ी के चालक टोंक निवासी विक्रम लोहार को भी गिरफ्तार किया गया।  पुलिस को सूचना मिली थी कि पिकअप गाड़ी के जरिए गोवंश की तस्करी की जा रही है ।जिस पर पुलिस ने नाकाबंदी करते हुए कार्यवाही को अंजाम दिया। पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ में जुटी है।