जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
भाजपा नेताओं में अगले सीएम के चेहरे को लेकर चल रही सियासी चर्चाओं के बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया का बड़ा बयान सामने आया है। पूनिया ने कहा कि पार्टी से बड़ा कोई नहीं है और हम सब संसदीय बोर्ड और पार्टी के अनुशासन से बंधे हैं। ऐसे में जो निर्णय बोर्ड करेगा हम सब उसकी पालना करेंगे। पूनिया ने राष्ट्रपति पद पर द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति पद पर जगदीप धनखड़ के प्रत्याशी चयन को भी देश व प्रदेश की दृष्टि से फैसला बताया। जयपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान सतीश पूनिया ने यह बात कही।पूनिया ने कहा कि जहां तक चुनाव में लीडरशिप का सवाल है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम और काम के आधार पर ही चुनाव लड़ा जाएगा। हाल ही में राजस्थान से जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए प्रत्याशी बनाए जाने के बाद एक बार फिर राजस्थान के सियासी गलियारों में एक नई चर्चा शुरू हुई थी। लेकिन पूनिया ने इस बयान से उन चर्चाओं पर विराम लगाने का प्रयास किया है। यह भी साफ कर दिया कि पार्टी में संसदीय बोर्ड सर्वोपरि है और जो निर्णय बोर्ड का होगा उसे सब मानेंगे और पालना भी करेंगे।