दौसा ब्यूरो रिपोर्ट।
दौसा जिला स्पेशल पुलिस टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अवैध रूप से विदेशी सिगरेट ले जा रहे एक ट्रक को पकड़ा है। दरअसल असम के गुवाहाटी से एक ट्रक चाय के कार्टन लेकर रवाना हुआ था। जिले की स्पेशल टीम को सूचना मिली कि एक ट्रक चाय के कार्टन के बीच मादक पदार्थ छुपाकर ले जा रहा है। इस पर पुलिस की टीम एक्टिव हुई और जैसे ही ट्रक ने दौसा जिले में प्रवेश किया तो पुलिस ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया। भरतपुर से जयपुर की ओर जा रहे इस ट्रक को पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र के धाना के बंध के समीप रुकवा कर लिया। जांच की तो उसमें चाय के कार्टन भरे मिले। जब पुलिस ने कार्टन खंगाले तो करीब 30 कार्टन विदेशी सिगरेट से भरे मिले। ट्रक चालक के पास इस विदेशी सिगरेट का न ही बिल था और न ही बिल्टी। ऐसे में स्पेशल टीम ने इस पूरे मामले की जानकारी जीएसटी विभाग को दी। उसके बाद जीएसटी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ट्रक को कब्जे में लेने के साथ ही कार्यालय ले गए। पकड़ी गई विदेशी सिगरेट का बाजार भाव करीब 46 लाख रुपए बताया जा रहा है। ट्रक की डिलेवरी कहां की जानी थी और इसके पीछे कौन लोग हैं जीएसटी विभाग के अधिकारी अभी इस मामले में जानकारी जुटा रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ