श्रीगंगानगर-राकेश मितवा।
सावन शिवरात्री पर प्राचीन शिवालय शिवमय हो गया है। शिवलिंग के अभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की बाहर सड़क तक कतार लगी हुई है। शिवालय परिसर और बाहर बड़ी संख्या में पुलिस वालों की ड्यूटी लगाई गई है। नेहरू पार्क के सामने पूजा सामग्री के साथ साथ खिलौने की दुकानें लगी हैं। शिवालय के बरामदे में शिव पुराण की कथा हो रही है।अनगिनत श्रद्धालु नंगे पांव शिव आराधना के लिए शिवालय पहुंचे। सभी के हाथों में शिवलिंग पर अर्पित करने के लिए शिव के प्रिय दृव्य थे। श्रद्धालुओं को शिवलिंग के दर्शनों के लिए काफी इंतजार करना पड़ रहा था। क्योंकि श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी थी। शिवालय में अनेकानेक व्यक्ति सेवा कार्यों में लगे थे।भगवाधारी अनेक बाबा शिवालय के बरामदे में बैठे थे।
0 टिप्पणियाँ