हनुमानगढ़-विश्वास कुमार।
हनुमानगढ़ जिले की पीलीबंगा थाना क्षेत्र मे एक ट्रक में भयंकर आग लग गई। आग लगने से एक व्यक्ति जिंदा जला गया व दूसरे को पुलिस ने अस्पताल मे भर्ती करवाया।घटना पीलीबंगा में अमरपुरा फाटक पर अलसुबह करीब 5 बजे की बताई जा रही है। हादसे की वजह ट्रक डिवाइडर मे फसने से हुई। सड़क पर चलता ट्रक डिवाइडर मे फंस गया और ड्राइवर ने जबरदस्ती ट्रक को निकालना चाहा तो ट्रक मे आग लग गई। सूचना मिलते ही पीलीबंगा पुलिस व दमकल ने मौके पर पहुंचकर ट्रक मे लगी आग को बुझाने के प्रयास किये और अंदर रह गये ड्राइवर और खलासी को बचाने का प्रयास किया। लेकिन खलासी जिंदा जल गया और ड्राइवर को बचा लिया गया। बताया जा रहा है की ट्रक चालक नशे मे था जिसकी वजह से वो जबरदस्ती ट्रक निकालना चाह रहा लेकिन ऐसा नहीं कर पाया और ट्रक मे आग लग गई और खलासी की मौके पर ही मौत हो गई और ड्राइवर को लोगो व पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाया और उसे पीलीबंगा के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया। हालत गंभीर होने की वजह से ड्राइवर को तुरंत ही हनुमानगढ़ रेफर कर दिया गया। परंतु दूसरा व्यक्ति अंदर जिंदा ही जल गया। मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शीओं का कहना है की यही ट्रक पीलीबंगा रेलवे स्टेशन के सामने सुबह 4:50 पर डिवाइडर पर चढ़ गया था और ड्राइवर नशे में धुत होने के कारण वहां पर डिवाइडर से ट्रक उतारने में लगा रहा और लगभग सारा डिवाइडर फोड़ दिया कुछ लोगो इसे रोकने की बहुत कोशिश की लेकिन वो वहां से जबरदस्ती ट्रक निकाल कर ले गया। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना भी दी और ड्राइवर के नशे में धुत होने के कारण अमरपुरा फाटक के पास ये हादसा हो गया। हालांकि अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
0 टिप्पणियाँ