जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
राजधानी जयपुर के मालवीयनगर की मौजी कॉलोनी एवं ई-ब्लॉक संयुक्त विकास समिति के तत्वावधान में सावन के शुरू होने के उपलक्ष्य में मौजी कॉलोनी में वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष रिटायर्ड आईपीएस जसवंत संपतराम, कॉलोनी के सचिव राहुल सूद, प्रसिद्ध न्यूरो सर्जन डॉ. वीडी सिन्हा, रिटायर्ड जस्टिस पानाचंद जैन, दिनेश अग्रवाल, ओपी शर्मा तथा अन्य ने छायादार व फलदार पौधे लगाए। साथ ही कॉलोनीवासियों ने इनकी नियमित देखभाल का भी संकल्प लिया।
0 टिप्पणियाँ