डूंगरपुर-प्रवेश जैन।
डूंगरपुर जिले की आसपुर थाना पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ कार्यवाही करते हुए बजरी से भरे 5 ट्रेक्टर जब्त किये है। आसपुर डिप्टी नोपाराम भाकर ने बताया कि एसपी राशि डोगरा के निर्देशन में जिले में अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत बीती रात आसपुर- साबला रोड पर नकेबन्दी की गई थी इस दौरान आसपुर की तरफ से बजरी भरकार्रवा रहे ट्रैक्टरों को रोका गया। पुलिस ने ट्रेक्टर चालको से बजरी परिवहन के दस्तावेज के बारे में पूछा तो चालक दस्तावेज नही दिखा पाए जिस पर पुलिस ने सभी 5 ट्रेक्टर जब्त करते हुए चालको को डिटेन कर लिया। चालको ने बताया कि वे सोम कमला आम्बा बांध से बजरी का अवैध रूप से खनन कर ला रहे थे। डिप्टी नोपाराम ने बताया कि जब्त वाहनों को आसपुर थाना परिसर में रखवाया है। वही कार्यवाही की सूचना खनन विभाग को दे दी है। अब खनन विभाग नियमानुसार वाहन मालिकों से जुर्माना वसूलेगा।
0 टिप्पणियाँ