करौली ब्यूरो रिपोर्ट।
करौली का 25 वां जिला स्थापना दिवस हर्षोउल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया। जिला स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की श्रंखला मे रनफॉर रैली, पौधारोपण, रक्तदान शिविर, पेंटिंग प्रतियोगिता के साथ अन्य कार्यक्रम आयोजित किये गये।

जिला स्थापना दिवस के अवसर पर रनफॉर रैली का किया आयोजन।
जिला स्थापना दिवस के अवसर पर नगाडखाना दरवाजा से रन फॉर रैली को जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिसमें लगभग 500 से अधिक छात्र-छात्राओं, अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, राजस्थान पुलिस के जवानों, स्काउट गाईड, विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों एवं मीडियाकर्मीयों ने भाग लिया। रैली नगाडखाना से शुरू होकर पुरानी नगरपालिका, फूटाकोट, अनाजमण्डी, बडाबाजार, बजीरपुरगेट, पुरानी कलक्टेªट सर्किल होते हुये कलक्टेट पहुंचकर समापन हुआ। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर परसराम मीना, उपखंड अधिकारी अमित वर्मा, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी धर्मेन्द्र मीना, जिला रसद अधिकारी रामसिंह मीना सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
जिला स्थापना दिवस के अवसर पर किया पौधारोपण।
जिला स्थापना दिवस के अवसर पर जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने पीजी कॉलेज मे पौधारोपण कर समस्त जिलेवासियो को पर्यावरण को हरा-भरा व स्वच्छ बनाने का संदेश दिया।इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर परसराम मीना, कॉलेज प्राचार्य ज्ञानेश्वर मीना, उपवन संरक्षक सुरेश मिश्रा, उपखंड अधिकारी अमित वर्मा, सहायक कलेक्टर यशवंत मीना, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी धर्मेन्द्र मीना, एसीपी विनोद मीना, रेंजर विक्रम मीना सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारियों मे पौधारोपण किया।
जिला स्थापना दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का किया आयोजन।
जिला स्थापना दिवस के अवसर पर जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार मेे आयोजित रक्तदान शिविर में अपना रक्तदान कर शिविर का शुभारम्भ किया इस अवसर पर जिले के अधिकारियों, कर्मचारियों सहित अन्य ने प्रेरित होकर स्वेच्छा से रक्तदान किया और आमजन को संदेश दिया कि एक स्वस्थ व्यक्ति अपना रक्तदान कर किसी की जान बचा सकता है। इस दौरान 62 यूनिट रक्तदान हुआ। 
जिला स्थापना दिवस के अवसर पर पेंटिग प्रतियोगिता का किया आयोजन।
जिला स्थापनादिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमो की श्रंखला मे सूचना केन्द्र के टाउन हॉल मे ’’स्वच्छ करौली सुन्दर करौली’’ विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजना किया गया। प्रतियोगिता मे छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।प्रतियोगिता मे जूनियर वर्ग मे प्रथम स्थान पर अंशु वागौरिया, द्वितीय स्थान पर धु्रविका शर्मा, तृतीय स्थान पर तेजभानू मंगल एवं सीनियर वर्ग मे प्रथम स्थान पर अंजली गर्ग, द्वितीय स्थान पर गरिमा शर्मा एवं तृतीय स्थान पर नंदिनी वर्मा को अतिरिक्त जिला कलक्टर परसराम मीना ने डिक्शनरी प्रदान कर सम्मानित किया।इसके बाद स्कूल के छात्र छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गई।इसके साथ ही सूचना केन्द्र के टाउन हॉल मे जिला स्थापना दिवस के अवसर पर अधिकारियों, कर्मचारियों व आमजन ने हस्ताक्षर बोर्ड पर हस्ताक्षर भी किये।