डूंगरपुर-प्रवेश जैन।
डूंगरपुर जिले में पहली बार आईपीएल की तर्ज पर डूंगरपुर प्रीमियर लीग यानी डीपीएल का आयोजन होगा। जिला क्रिकेट संघ की आसपुर में आयोजित हुई बैठक में कार्यकारिणी ने यह निर्णय लिया गया है। जिला क्रिकेट संघ के सचिव सुशील जैन ने बताया कि आगामी सितंबर माह में होने वाली इस प्रतियोगिता में 8 टीमें खेलेंगी वही सभी की फ्रेंचाईजी भी बेची जाएगी। टीमो के कोच रणजी ट्रॉफी खेल चुके सीनियर खिलाड़ी होंगे वही खिलाड़ियों के चयन के लिए अगस्त माह में डूंगरपुर, सागवाडा, आसपुर ओर सीमलवाड़ा उपखंड स्तर पर चयन ट्रायल होगा। सचिव सुशील जैन ने बताया कि इस प्रतियोगिता के आयोजन का मुख्य उद्देश्य जिले की क्रिकेट प्रतिभाओं को निखारते हुए उन्हें रणजी सहित अन्य बड़े प्लेटफॉर्म तक पहुचाना है। इसके लिए प्रतियोगिता के उदघाटन व समापन में क्रिकेट जगत से जुड़ी बड़ी हस्तियों को डूंगरपुर आने का न्योता दिया जाएगा। बैठक के दौरान बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय राजसिंह डूंगरपुर की प्रतिमा स्थापित करने पर भी चर्चा की गई। जिला क्रिकेट संघ के मीडिया प्रभारी विजय कलाल ने बताया कि आगामी अगस्त माह में चयन ट्रायल के साथ संघ के अध्यक्ष पद का भी चुनाव करवाया जाएगा।