जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
जयपुर श्री श्याम रसोई चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में वैशाली नगर गांधी पथ स्थित शहनाई गार्डन में भव्य झूला महोत्सव मनाया गया। आपको बता दें, कि बाबा श्याम की चार धाम की यात्रा पूर्ण होने पर झूला महोत्सव मनाया गया। श्री श्याम रसोई चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष कुमार गिर्राज शरण ने बताया कि बाबा श्याम का इस मौके पर भव्य झूले की झांकी सजाकर नाना प्रकार के सुगंधित फूलों से बाबा का दरबार सजाया। भगवान को छप्पन भोग अर्पित कर माखन मिश्री का भोग लगाया। ऊंची पेडी हाथोज धाम के महंत महामंडलेश्वर बालमुकुंदाचार्य महाराज ने बाबा की अखंड ज्योत प्रज्वलित कर महाआरती की। गणेश वंदना के साथ भजन संध्या का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में संत शिरोमणि बाबा रसिक पागल महाराज के परम सानिध्य में खाटू धाम से पधारे महंत मोहनदास महाराज, चांदी की टकसाल काले हनुमान मंदिर के महंत गोपाल दास महाराज ने आयोजन में शिरकत की। भजन गायक गोपाल सेन उमा लहरी, सुनील शर्मा, अमित नामा, राज राठौड़, मामराज अग्रवाल, मनोज शर्मा, गोविंदगढ़,महेश परमार और कई भजन प्रवाहको ने बाबा श्याम का गुणगान किया।भजन संध्या में इत्र वर्षा पुष्प वर्षा का आयोजन हुआ। भक्तों ने बाबा श्याम को झूले में झुला कर विशेष पूजा अर्चना की। श्री श्याम रसोई चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से श्याम सेवी संस्थाओं का माला दुपट्टा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर भक्तों ने बाबा श्याम की महाप्रसादी ग्रहण की।
0 टिप्पणियाँ