सवाई माधोपुर-हेमेन्द्र शर्मा।
सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा उपखंड से गुजरने वाली बनास नदी में पानी आवक होने से बनास नदी स्थित डिडायच पुलिया पर पानी आ गया । पानी पुलिया के ऊपर से गुजरने लगा है। जिसके चलते आम लोग व वाहन चालक अपनी जान जोखिम में डालकर पुलिया से बनास नदी पार कर रहे हैं। वही पुलिया पर पानी आने के बाद भी प्रशासन द्वारा सुरक्षा को लेकर कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किये गए और अभी तक ना ही कोई सूचना बोर्ड लगाया गया । बनास स्थित डिडायच पुलिया पर पानी अधिक आने के कारण यहां कई दुर्घटना भी घटित हो जाती है । पानी की आवक बढ़ने से यह पुलिया भी क्षतिग्रस्त हो जाती है। ऐसे में अगर ऊपरी इलाको में तेज बारिश हुई तो पुलिया पर पानी बढ़ने के आशंका है।