डूंगरपुर-प्रवेश जैन।
डूंगरपुर जिला कलेक्टर डॉ इन्द्रजीत यादव ने आसपुर विधानसभा क्षेत्र में जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग की ओर से संचालित छात्रावासों का औचक निरीक्षण किया। छात्रावासों के निरीक्षण के दौरान छात्रावासो में कई अव्यवस्थाए मिली। जिस पर कलेक्टर डॉ यादव ने नाराजगी जताई वही तीन छात्रावास अधीक्षकों को नोटिस जारी करके जवाब माँगा है। डूंगरपुर जिला कलक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव आसपुर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे। 
इस दौरान उन्होंने नाना भाई खांट जनजाति आश्रम छात्रावास रद्युनाथपुरा, नाना भाई खांट राजकीय जनजाति बालक आश्रम छात्रावास फलोज एवं वीर बाला काली बाई राजकीय बालिका जनजाति आश्रम छात्रावास फलोज का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नाना भाई खांट जनजाति आश्रम छात्रावास रघुनाथपुरा में छात्रावास अधीक्षक नदारद मिला। जिस पर कलेक्टर ने नाराजगी जताई। निरीक्षण में भोजनशाला में गंदगी, वॉश रूम में दरवाजे टूटे हुए युरीनल टूटा हुआ मिला वही पानी की टंकियां खाली व उसमे मौजूद थोड़े पानी में कीड़े मिले। वही नाना भाई खांट राजकीय जनजाति बालक आश्रम छात्रावास फलोज के निरीक्षण में भी छात्रावास अधीक्षक अनुपस्थित मिला। उपस्थिति रजिस्टर कार्यालय में बंद मिला एवं मुवमेंट रजिस्टर में एक ही दिन में दो अलग-अलग स्थानों पर जाने का विवरण दर्शाया हुआ पाया गया। वही भोजन शाला में गैस सिलेण्डर होने के बाद भी चुल्हो पर खाना बनाया जा रहा था। इस दौरान कलेक्टर ने भोजन टेस्ट किया जिसमे रोटियों में रेत आने पर कलेक्टर ने नाराजगी जताई। इधर वीर बाला काली बाई राजकीय बालिका जनजाति आश्रम छात्रावास फलोज के निरीक्षण में भी छात्रावास अधीक्षक नदारद मिला। इस दौरान उन्होंने छात्रावास की बालिकाओं से संवाद किया तो बालिकाओं ने बताया की भोजन दोनो टाईम दिया जा रहा है लेकिन अधिकांश समय दाल बनाई जाती है। वही छात्राओं ने बताया की उनके लिए गद्दे आ गए है लेकिन गद्दे भोजन शाला में ही सील बंद पडे हुए है उन्हें दिए नहीं है। वही उन्हें होस्टल में दूध की जगह चाय ही दी जा रही है। इधर तीनो छात्रावासों में छात्रावास अधिक्षको के नदारद रहने व अव्यवस्थाये मिलने पर कलेक्टर ने तीनो छात्रावास के अधिक्षको को कारण बताओ नोटिस जारी किये है। वही जनजाति विकास विभाग के उपायुक्त को सात दिन में व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए है।