डूंगरपुर-प्रवेश जैन।
डूंगरपुर जिले के गुजरात के सीमावर्ती मेवाडा और पालीसोड़ा क्षेत्रों की एक बड़ी आबादी सड़क मार्ग से जुड़े होने के बाद भी आज तक रोडवेज बस सुविधा से वंचित है। ग्रामीणों ने बस सेवा शुरू करने की मांग को लेकर एमएलए गणेश घोघरा को ज्ञापन सौंपा। गुजरात राज्य की सीमा से लगते मेवाडा, हिमतपुर, पालीसोडा गावो को सरकार ने सड़क से तो जोड़ रखा है। इन सड़कों से आवाजाही के लिए वर्तमान में निजी जीप और अन्य वाहन ही उपलब्ध है। यह क्षेत्र घाट सेक्शन होने से खड़ी और घूमावदार सड़को से जुड़े हे और ऐसे में छोटे और निजी वाहनों में क्षमता से कही ज्यादा यात्री बैठकर आना जाना करते है जिससे हर समय दुर्घटना का खतरा बना रहता है। वह निजी वाहन मालिक यात्रियों से मनमाना किराया वसूलते है ऐसे मे गरीब जनता का शोषण भी हो रहा है। ग्रामीणों ने सरकारी रोडवेज बस सेवा शुरू करने की मांग को लेकर डूंगरपुर एमएलए गणेश घोघरा से मुलाकात की और जल्द से जल्द बस सेवा शुरू करने की मांग रखी। इस पर एमएलए गणेश ने विभागीय अधिकारियों से चर्चा करते हुए बस सेवा शुरू करवाने का आश्वासन दिया।