डूंगरपुर-प्रवेश जैन।
राज्य सरकार से विभिन्न मांगो को लेकर हुए लिखित समझोते के बाद भी सरकार द्वारा कोई कदम नहीं उठाये जाने पर डूंगरपुर जिले के सरपंचो में भी रोष है। सरपंच संघ के प्रदेशव्यापी आव्हान पर डूंगरपुर जिले के सरपंच संघ के बेनर तले सरपंच आन्दोलन की राह पर उतर गए है। इसी के तहत डूंगरपुर जिले के सभी 353 सरपंचो ने उनकी पंचायतो में होने वाली ग्राम सभाओं का बहिष्कार किया। वही पंचायत समितियों पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया। इस मौके पर सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष लीलाराम वरहात ने बताया की 21 मार्च 2022 को जयपुर में राजस्थान सरपंच से सरकार ने उनकी मांगो को पूरा करने के लिए लिखित समझोता किया था। लेकिन समझोते के चार माह बीत जाने के बाद भी सरकार ने सरपंचो की मांगो को पूरा नहीं करते हुए उनकी अनदेखी की है और वादा खिलाफी की है। जिसके चलते सरपंचो में आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने बताया की ग्राम सभाओं का बहिष्कार किया गया है वही एक अगस्त को जिला स्तर पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा वही 5 अगस्त को जयपुर में अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ