डूंगरपुर-प्रवेश जैन।
डूंगरपुर विधानसभा से विधायक एवं युथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश घोघरा डूंगरपुर जिले के दौरे पर है। इस दौरान विधायक गणेश घोघरा अपने विधानसभा क्षेत्र में बिछीवाड़ा पंचायत समिति के आमझरा गांव पहुचे।विधायक के पहुचने पर प्रधान देवराम रोत सहित ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद विधायक गणेश घोघरा ने आमझरा में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय को उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत होने पर फीता काटकर तथा पट्टिका अनावरण कर क्रमोन्नत विद्यालय का लोकार्पण किया। इस मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए विधायक गणेश घोघरा ने राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाई वही क्रमोन्नत विद्यालय में 2 नए कक्षा-कक्ष निर्माण कराने की घोषणा भी की।