हनुमानगढ़-विश्वास कुमार।
हनुमानगढ़ जिले के नोहर में ब्लॉक स्तरीय भामाशाह एवं प्रतिभाशाली विद्यार्थी सम्मान समारोह 2021-22 का आयोजन किया गया। जिला कलेक्टर नथमल डिडेल के मुख्य आतिथ्य में रामा मैरिज पैलेस में हुए इस समारोह में नोहर ब्लॉक के विद्यालयों के विकास हेतु 1 लाख रूपए से अधिक राशि का सहयोग करने वाले 25 भामाशाहों को प्रशस्ति पत्र देकर और 10 वीं व 12 वीं कक्षा में 90 फीसदी से अधिक अंक लाने वाले कुल 106 विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने समारोह को संबोधित करते हुए विद्यार्थियों को अधिकाधिक पुस्तकें पढ़ने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने ज्ञान के स्रोत के रूप में पुस्तकों के महत्व का उल्लेख करते हुए विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु विद्यालय समय से ही समाचार पत्र एवं पत्रिकाओं का लगातार अध्ययन करते रहने की सलाह दी। समारोह की विशिष्ट अतिथि नोहर उपखंड अधिकारी श्वेता कोचर ने 90 फीसदी से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को बधाई देते हुए प्रशासन की तरफ से विद्यालयों को सदैव पूर्ण सहयोग करते रहने का आश्वासन दिया। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र कुमार गौतम ने नोहर ब्लॉक के संस्था प्रधानों द्वारा बेहतरीन कार्यक्रम का आयोजन करने व शिक्षा विभाग से जुड़ी हुई योजनाओं में सक्रिय सहयोग के लिए जिला कलेक्टर का आभार प्रकट किया। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी वीर सिंह धनिया ने नये विद्यालयों के विकास में भामाशाहों के सहयोग को लेकर आभार जताया। साथ ही बताया कि सत्र 2021-22 के दौरान नोहर ब्लॉक में लगभग 60 लाख रुपये का सहयोग भामाशाहों द्वारा विद्यालयों में किया गया है। साथ ही बताया कि कक्षा 10 के अलावा कक्षा 12 कला वर्ग तथा कक्षा 12 वाणिज्य वर्ग में नोहर ब्लॉक के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम जिला स्तर पर उच्चतम रहा है।रतनपुरा सीनियर प्रधानाचार्य महेश शर्मा ने कार्यक्रम में पधारे हुए अतिथियो का आभार प्रकट किया तथा कार्यक्रम की सुचारू व्यवस्था के लिए ब्लॉक कार्यालय का धन्यवाद किया।
0 टिप्पणियाँ