दौसा ब्यूरो रिपोर्ट।
दौसा के मेहंदीपुर बालाजी में एक बेकाबू ट्रेलर ने 60 कावड़ियों से भरे ट्रक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कांवडियों से भरा ट्रक पलट गया। 40 से ज्यादा कांवड़िए घायल हो गए। कांवड़ियों का एक जत्था महुवा के गाजीपुर से 23 जुलाई को कांवड़ लेने के लिए पुष्कर गया था, जो सोमवार को वापिस अपने गांव गाजीपुर आ रहा था। इस दौरान मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर स्थित ठीकरिया चौराहे के समीप सोमवार रात 12 बजे तेज गति से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने रोड़ किनारे चल रहे कांवड़ियों के ट्रक को टक्कर मार दी। ट्रक को टक्कर मारने के बाद ट्रक 300 मीटर आगे जाकर पेट्रोल पंप के पास मिट्टी में धंसकर रुक गया। चीख पुकार के बाद ग्रामीणों ने घायलों को बाहर निकाला। सूचना पर मेहंदीपुर बालाजी थाना पुलिस और सिकराय, महुवा, टोडाभीम से एंबुलेंस मौके पर पहुंची। घायलों को सिकराय अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं कुछ कांवड़ियों को महुवा अस्पताल ले जाया गया। घटना स्थल पर मानपुर पुलिस उपाधीक्षक संतराम मीना पहुंचे। क्रेन की मदद से कैंटर को सीधा करवाया। साथ ही आवागमन को सुचारू कराया। ऐसे में नेशनल हाईवे 21 पर आधी रात को करीब 1 किलोमीटर लंबा जाम लग गया।मानपुर पुलिस उपाधीक्षक संतराम मीना ने बताया कि सिकराय अस्पताल में 17 ओर मानपुर अस्पताल में 2 लोगों को भर्ती कराया गया है। इनमें से 11 लोगों को गंभीर हालत में दौसा रैफर कर दिया गया है। 8 लोगों का सिकराय अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। आज सुबह 4 घायलों को जिला अस्पताल दौसा से गंभीर हालत में जयपुर रैफर कर दिया है। उन्होंने बताया कि अनिल योगी, अमित योगी , मनीष सैनी , गोपाल सैनी , विष्णु , राजू लाल सैनी, रमेश, मुंशी सैनी को सिकराय अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया। जबकि गंभीर घायल हुए रतन सैनी , पिंटू सैनी , रामधन, हरकेश , रिंकेश पुत्र महेश मीना , बंटी सैनी , लोकेश सैनी , राकेश वहीं एक गंभीर घायल की अभी पुलिस पहचान नहीं कर पाई है। जिन्हें डॉक्टरों ने रैफर कर दिया है।