बीएसपी से कांग्रेस में शामिल हुए विधायकों से जो वादे किए थे वह पूरे नहीं हुए अब इन विधायकों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को तीखे तेवर दिखाना शुरू कर दिया हैं। इन विधायकों को लगने लगा है कि आने वाले समय में कोई कठोर निर्णय के लिए तैयार होना पड़ेगा। सोमवार को सैनिक कल्याण राज्यमंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने मीडिया से कहा कि हमारे साथी विधायकों के मन में यह बात आ रही है कि आने वाले समय में उन्हें टिकट मिलेगा या नहीं मिलेगा। मुख्यमंत्री, मुकुल वासनिक, सुरजेवाला से हमारी बात हुई थी कि वे दिल्ली में सोनिया गांधी और राहुल गांधी से हमारे बारे में जो कुछ करना है उस पर चर्चा करें। अभी हमारे साथी विधायक लाखन हो, वाजिब हो, संदीप हो लगभग सबको लग रहा है कि पहले जो उम्मीद थी और वादे थे, वे जिस किसी कारण से पूरे नहीं हो पाए, ऐसे में अब उन विधायकों में अविश्वास और बढ़ गया है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि कांग्रेस की टिकटों को लेकर साथी विधायकों का कॉन्फिडेंस कम हो रहा है। हमसे कहा था कि दिल्ली में सोनिया गांधी राहुल गांधी से बातचीत करवा देंगे लेकिन अभी तक हमारी बात नहीं करवाई है। और भी कई बातें हैं वादे हैं जो पूरे नहीं किए। अगर हमसे किए वादे पूरे नहीं किए तो हमें सोचना पड़ेगा। पीछे जो हुआ इस बात से सब चिंतित हैं।सैनिक कल्याण राज्यमंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि मैं तो अभी इस मामले में दिमाग नहीं लगा रहा, संगठन और सत्ता में क्या बदलाव होगा वह तो नहीं कह सकते लेकिन आज हम कांग्रेस में हैं। कांग्रेस जो करेगी वह ठीक है। पार्टी या व्यक्ति के प्रति कमिटमेंट के सवाल पर गुढ़ा ने कहा कि अभी तो मुझे खुद को ही पता नहीं है कि मेरा कमिटमेंट क्या है ? मुझे क्या फैसला लेना पड़ेगा। हमारे साथियों के साथ बैठेंगे, बात करेंगे। अभी चर्चा ठीक नहीं है।सैनिक कल्याण राज्यमंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि साथी विधायकों को विलय के लिए मैंने तैयार किया था। मैंने इनसे बात की और विलय को तैयार किया, क्योंकि मैं पुराना आदमी था, पहले मंत्री रह चुका था। सीएम अशोक गहलोत ने काफी बातें कही थीं, भरोसा दिलाया था। वाजिब अली और संदीप यादव को तो अभी तक किसी बोर्ड में भी नियुक्ति नहीं दी गई है। लाखन मीणा को डांग विकास बोर्ड का अध्यक्ष बनाया लेकिन उनके पास न कार्यालय है, न गाड़ी है। सारे साथी विधायक मुझे आकर कहते हैं। इसका मूल कारण यह है कि मेरे कहने पर ही मेरे साथ ही विधायकों ने कांग्रेस में विलय किया था । सैनिक कल्याण राज्यमंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि बीएसपी से कांग्रेस में शामिल होने वाले विधायकों में असुरक्षा की भावना उत्पन्न हो गई है। उन्होंने कहा कि पिछली बार सरकार में जब हमने विलय किया तो छह में से तीन विधायक मंत्री बने थे और तीन संसदीय सचिव बने थे। इस बार पिछली बार की तरह वह सारी चीजें नहीं हो पाईं। उन्होंने कहा कि हमारे प्रति रुख ठीक नहीं है, कुछ मंत्रियों का रवैया है उससे हमारे विधायकों में अविश्वास की स्थिति पैदा हुई है।
- Home
- Divisions
- _Ajmer
- __Ajmer
- __Bhilwara
- __Nagaur
- __Tonk
- _Bharatpur
- __Bharatpur
- __Dholpur
- __Karauli
- __Sawai Madhopur
- _Bikaner
- __Bikaner
- __Churu
- __Hanumangarh
- __Sri Ganganagar
- _Jaipur
- __Jaipur
- __Alwar
- __Jhunjhunu
- __Sikar
- __Dausa
- _Jodhpur
- __Jodhpur
- __Barmer
- __Jaisalmer
- __Jalore
- __Pali
- __Sirohi
- _Kota
- __Kota
- __Baran
- __Bundi
- __Jhalawar
- _Udaipur
- __Udaipur
- __Banswara
- __Chittorgarh
- __Dungarpur
- __Pratapgarh
- __Rajsamand
- Specials
- Weekly Features
- Rajasthan Positive
- Gallery
- The Audio Files
- Live
0 टिप्पणियाँ