डूंगरपुर-प्रवेश जैन।
शराब तस्करी के केस में एक साल से फरार 5 हजार रुपए के इनामी अपराधी को गिरफ्तार करने रवाले पुलिसकर्मियों को ईनाम की राशि मिलेगी। एसपी ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिए है। बिछीवाड़ा थाने के रतनपुर पुलिस ने 9 जुलाई को एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया था। आरोपी शराब तस्कर पृथ्वीराज उर्फ परतू उर्फ भरत (38) पुत्र स्वर्गीय वेणीराम जाट निवासी जाटों का मोहल्ला थाना भादसोड़ा जिला चित्तौड़गढ़ को गिरफ्तार किया था। आरोपी शराब तस्करी के मामले में सालभर से फरार होने से उस पर 5 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया था। एसपी राशि डोगरा ने बताया की ईनामी राशि की गिरफ्तार करने वाले तीनों पुलिसकर्मियों में बाटी गई गई है।एसपी राशि डोगरा ने आदेश जारी कर रतनपुर चौकी के हेड कांस्टेबल सुशील कुमार को 2 हजार रुपए, कांस्टेबल वसीम ओर कुणाल पंड्या को बराबर 1 हजार 500 रुपए के ईनाम की घोषणा की है। एसपी ने बताया की अपराधियों की धरपकड़ में अच्छा काम करने वाले पुलिसकर्मियों की हौसला अफजाई होती है।

0 टिप्पणियाँ