बाड़मेर ब्यूरो रिपोर्ट।
भारत-पाकिस्तान बॉर्डर स्थित बाड़मेर जिले में गुरुवार रात को भारतीय वायु सेना का लड़ाकू विमान मिग 21 क्रैश हो गया। विमान क्रैश होने के साथ ही मिग 21 में आग लग गई। हादसे के बाद करीब एक किलोमीटर के इलाके में लड़ाकू विमान का मलबा फैल गया और उसमें भयंकर आग लग गई। प्लेन क्रैश में दोनों पायलट शहीद हो गए। मिग क्रेश की घटना से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। जानकारी के मुताबिक रात करीब 9 बजे जिले के बायतु थाना क्षेत्र के भीमड़ा गांव में भारतीय वायु सेना का लड़ाकू विमान मिग 21 क्रैश हो गया। विमान क्रैश होने साथ ही उसमें आग लग गई। प्लेन क्रैश में दोनों पायलट शहीद हो गए। वहीं मिग क्रैश होने की घटना के बाद पूरे गांव में दहशत फैल गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस व जिला प्रशासन की टीम व दमकल की गाड़ियां घटना स्थल पर पहुंचीं। लड़ाकू विमान मिग बाड़मेर में क्रैशइस हादसे की जानकारी मिलने के बाद वायु सेना के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। भारतीय वायुसेना ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि दुर्घटना में मिग-21 ट्रेनर विमान के दो पायलट शहीद हो गए हैं। पायलटों के शहीद होने पर वायुसेना ने शोक जताया है। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है।
0 टिप्पणियाँ