डूंगरपुर जिले में भी 23 व 24 जुलाई को चार पारियों में रीट परीक्षा का आयोजन होगा। इसके लिए डूंगरपुर जिला मुख्यालय पर 32 सेंटर बनाए गए है। जिसमे 42 हजार 696 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। वही रीट परीक्षा परीक्षार्थियों के साथ डूंगरपुर जिला प्रशासन के लिए भी अग्नि परीक्षा होगी। इधर परीक्षा में नकल व गड़बड़ी रोकने के लिए प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किये है। जिले के सभी परीक्षा केंद्र सीसीटीवी केमरो की नजर में रहेंगे वही जीपीएस सिस्टम लगे वाहनों से परीक्षा पेपर परीक्षा केन्द्रों तक पहुंचाए जायेंगे। प्रशासन की ओर से बाहर से आने वाले परिक्षार्थियो के लिए ठहरने व खाने की भी व्यवस्था की गई है।दरअसल डूंगरपुर जिले सहित पुरे प्रदेश में 23 व 24 जुलाई को रीट भर्ती परीक्षा होने जा रही है। इधर परीक्षा को लेकर डूंगरपुर जिला प्रशासन ने अपनी सभी तैयारिया पुरी कर ली है। डूंगरपुर जिले में आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय पर 32 केंद्र बनाये गए है। जिसमे सरकारी स्कूल व कॉलेज के साथ निजी स्कूल व कालेजो को भी परीक्षा केंद्र बनाए गए है। डूंगरपुर जिले में इन 32 परीक्षा केन्द्रों पर चार पारियों में 42 हजार 696 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। जिसमें 23 जुलाई को प्रथम पारी में 11 हजार 160 अभ्यार्थी, द्वितीय पारी में 9 हजार 216 परीक्षार्थी शामिल होंगे | वही 24 जुलाई को पहली पारी में व दूसरी पारी में 11 हजार 160-11 हजार 160 अभ्यार्थी परीक्षा देंगे। इधर परीक्षा को लेकर 930 वीक्षक , 116 सुपरवाईजर, 29 बीट सुपरवाईजर , 64 आतंरिक निरीक्षक दल, 93 मंत्रालयिक कर्मचारी एवं 263 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नियुक्त किये गये है। वही इसके साथ ही 32 केन्द्राधीक्षक, 35 अतिरिक्त केन्द्राधीक्षक, 32 ऑर्बजवर , 32 पेपर कॉर्डिनेटर, सात जोनल मजिस्ट्रेट, तीन एरिया मजिस्ट्रेट भी लगाए गये है।
सुरक्षा को लेकर रहेंगे कड़े इंतजाम।
डूंगरपुर जिले में रीट परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी व नकल रोकने के लिए जिला प्रशासन पुरी मुस्तेद व सतर्क है। डूंगरपुर जिला कलेक्टर डॉ इन्द्रजीत यादव ने बताया की परीक्षा को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गए है। परीक्षा के पेपर जीपीएस लगे वाहनों से परीक्षा केन्द्रों तक पहुंचाया जाएगा। वही प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर वीडियोग्राफर लगाए गए है। कलेक्टर डॉ यादव ने बताया की इसके अलावा प्रत्येक केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए है। जिनके माध्यम से परीक्षा केन्द्रों पर पुरी निगरानी रखी जायेगी।
बाहर से आने वाले परिक्षार्थियो के लिए ठहरने व खाने की व्यवस्था।
डूंगरपुर जिला कलेक्टर डॉ इन्द्रजीत यादव ने बताया की डूंगरपुर जिले में चारो पारियों में कुल 6 हजार 778 परीक्षार्थी बाहरी जिलो से आयेंगे। जिसमे बांसवाडा से 4 हजार वही उदयपुर जिले से 2 हजार 778 परीक्षार्थी डूंगरपुर परीक्षा देने आयेंगे। उन्होंने बताया की बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों के लिए विभिन्न समाजो व स्वयं सेवी संगठनों के सहयोग से ठहरने व उनके खाने की व्यवस्था भी की गई है। बहराल डूंगरपुर जिला प्रशासन ने 23 व 24 जुलाई को आयोजित होने वाली रीट परीक्षा को लेकर अपनी तैयारी पूरी कर ली है | वही परिक्षार्थियो के ठहरने से लेकर खाने तक की भी व्यवस्था भी की गई है।इसके साथ ही परीक्षा में किसी भी प्रकार की नकल व गडबडी को लेकर भी प्रशासन ने पुरी व्यवस्था कर ली है। लेकिन दो दिनों तक चलने वाले रीट परीक्षा परिक्षार्थियो के साथ जिला प्रशासन के लिए किसी अग्नि परीक्षा से कम नहीं है।
0 टिप्पणियाँ