जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
कृषि शिक्षा में अध्ययनरत छात्राओं को वर्ष 2022-23 में राजस्थान सरकार प्रोत्साहन राशि देगी, इसके लिए कॉलेज छात्राओं को 31 नवंबर-2022 तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए राजकिसान साथी पोर्टल पर आवेदन किए जा सकते हैं। आयुक्त कृषि कानाराम ने आदेश जारी कर कहा है कि संस्था प्रधान यह सुनिश्चित करें कि आवेदन करते समय छात्राओं द्धारा सही वर्ष का ही अंकन किया जाए, जिससे की कक्षा के वर्ष दोहराव की समस्या न हो। इस प्रोत्साहन राशि के लिए राज्य के सभी कृषि विद्यालय, महाविद्यालय व विश्वविद्यालय की छात्राएं पात्र हैं।