सवाई माधोपुर-हेमेन्द्र शर्मा।
सवाई माधोपुर के राष्ट्रीय चम्बल घड़ियाल अभ्यारण्य के डीएफओ ने कोतवाली थाने में गिर्राज गुर्जर उर्फ बंटी निवासी बसई डांग धौलपुर नामक युवक के खिलाफ फोन पर बकाया भुगतान को लेकर जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया है। राष्ट्रीय चम्बल घड़ियाल अभ्यारण्य के डीएफओ अनिल कुमार यादव ने रिपोर्ट में बताया है कि मेरा कार्य क्षेत्राधिकार धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर व कोटा है। गिर्राज गुर्जर उर्फ बंटी निवासी बसई डांग धौलपुर नामक युवक मेरे निजी फोन पर दबाव बनाते हुए स्वयं के अवैध भुगतान की मांग कर रहा है। जबकि कार्यालय में उक्त व्यक्ति का कोई बकाया भुगतान नहीं हैं। इस बारे में युवक को समझाने के बाजवूद उत्तेजित होकर अपशब्द एवं गालियां देकर जान से मारने की धमकी देता है। उक्त व्यक्ति ने पारिस्थितिकी विकास बुद्दुपुरा जिला धौलपुर के नाम की फर्जी मोहर बनाकर एवं फर्जी हस्ताक्षर कर कार्यादेश दस्तावेज का निर्माण कर डरा धमका कर बिना किसी कार्य के पैसे ऐंठने के उद्देश्य से अवैध तरीके से 56 लाख रुपए का भुगतान करवाना चाहता है। जबकि इस व्यक्ति के नाम से न तो कोई ठेका दिया गया है औ ना ही इसका कोई भुगतान बकाया है। दबाव बनाने के लिए उक्त व्यक्ति अलग-अलग नम्बर से फोन कर धमकी दे रहा है, जिससे राजकार्य प्रभावित हो रहा है तथा मानसिक प्रताड़ना हो रही है व भविष्य में जीवन को खतरा होने की संभावना है। कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरु की है।

0 टिप्पणियाँ