अलवर ब्यूरो रिपोर्ट।
अलवर जिले मे दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे-48 पर शाहजहांपुर के पास राजस्थान रोडवेज की बस ने ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बस में सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई। घटना में आधा दर्जन सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। सड़क हादसे की सूचना लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से निजी अस्पताल भर्ती कराया गया जहां पर घायलों का इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बस में सवार लोगों ने बताया कि शाहजहांपुर के पास आगे चल रहे ट्रक में पीछे से राजस्थान रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई। साथ ही कई सवारियां घायल हो गईं जिनको एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद बस में चीख-पुकार मच गई। सभी सवारियां बस से उतर कर बाहर खड़ी हो गई जबकि कई लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई। सड़क हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया जिस पर पुलिस ने बस को साइड करा कर यातायात सुचारु कराया।जबकि ट्रक चालक हादसे के बाद ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।