सपोटरा-विनोद कुमार जांगिड़।
करौली जिले के नगर पालिका क्षेत्र सपोटरा की आम बस्ती मांगरोल के तत्वाधान में आयोजित पांच दिवसीय शिव परिवार पुनः प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के प्रथम दिन निकाली गई कलश यात्रा में जमकर गंगा मैया के जयकारे लगे। अध्यापक रामलखन मीणा ने बताया कि आम बस्ती मांगरोल द्वारा आदिकालीन प्राचीन शिव मंदिर जो भक्ति वाले के नाम से प्रसिद्ध है। मंदिर में शिव परिवार पुनः प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ जिसमें महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।कार्यक्रम के प्रथम दिन प्रधान कलश की बोली 2 लाख 90 हजार रूपए में आम बस्ती मांगरोल के पटेल अमरलाल मीणा द्वारा छुड़ाई गई।कार्यक्रम का आयोजन भागवत आचार्य प्रमोद कुमार शास्त्री आड़ाडूंगर के सानिध्य में किया जा रहा है।26 मई को कार्यक्रम का विशाल भंडारा किया जाएगा।