बूंदी ब्यूरो रिपोर्ट।
राजस्थान सरकार मे मंत्री शांति धारीवाल और राज्य मंत्री अशोक चांदना के खिलाफ वीडियो में अभद्र भाषा इस्तेमाल करने के मामले में बूंदी पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपी भारतीय जनता पार्टी का समर्थक है। इस संबंध में जिला कांग्रेस कमेटी की तरफ से शिकायत पुलिस को दी गई थी। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में कार्रवाई की। बूंदी के पुलिस अधीक्षक के मुताबिक आरोपी बूंदी जिले का भंवरलाल गुर्जर है, जिसने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया था। इस मामले में जिला कांग्रेस कमेटी बूंदी के सचिव भीमसाल मीणा ने हिंडोली थाना पुलिस को शिकायत दी थी। इसमें हिंडोली विधायक व खेल मंत्री अशोक चांदना व स्वायत शासन मंत्री शांति धारीवाल के खिलाफ अभद्र शब्दों का प्रयोग किया है। यहां तक कि गाली-गलौच करते हुए गोली मारने की धमकी भी दी थी। इसके अलावा सामाजिक सदभाव बिगाड़ने और लोगों को उकसाने की भाषा का उपयोग किया है। इस वीडियो से अशोक चांदना व शांति धारीवाल के सम्मान और प्रतिष्ठा को क्षति हुई है। इस पर पुलिस ने आईटी एक्ट में मामला दर्ज किया है।

0 टिप्पणियाँ