करौली ब्यूरो रिपोर्ट।
बीस सूत्री कार्यक्रम के उपाध्यक्ष डॉ चन्द्र भान ने कहा कि सरकार की फलैग्शिप योजनाओ का लाभ गांव व ढाणियों मे निवास कर रहे अंतिम छोर तक के व्यक्तियो को पात्रता के अनुसार मिले, उन्होने इसके अलावा बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए कहा कि अधिकारी सक्रिय रहकर दिये गये लक्ष्यों को शत प्रतिशत प्राप्त करना सुनिश्चित करें। बीस सूत्री कार्यक्रम के उपाध्यक्ष कलेक्ट्रेट सभागार मे समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए बोल रहे थे। उपाध्यक्ष डॉ. चन्द्र भान ने कहा कि बीस सूत्री कार्यक्रम का शुभारम्भ केन्द्र सरकार द्वारा 1975 में भारत की भूतपूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी द्वारा देश से गरीबी मिटाने के उद्देश्य से किया गया था। इसका उद्देश्य सामाजिक एवं आर्थिक रूप से पिछड़े वंचित वर्ग के शोषण से मुक्ति और उनको रोजगार प्रदान कर उनके जीवन स्तर में सुधार लाना है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य इस कार्यक्रम के माध्यम से जन साधारण को सुविधा एवं राहत प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय अधिकारी पूर्ण रूचि के साथ अपनी जिम्मेदारी समझते हुए इस कार्यक्रम को आमजन के लिए लागू करें। उन्होंने कहा कि बीस सूत्री कार्यक्रम में नियमित रूप से बैठक आयोजित कर प्रगति लाई जायें। डॉ. चन्द्र भान ने कहा कि बीस सूत्री कार्यक्रम में सम्मिलित विभाग पीएम आवास योजना, खाद्य सुरक्षा, महात्मा गांधी नरेगा, पीएचईडी विद्युत, महिला एवं बाल विकास, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, पशुपालन, कृषि, राजीविका, वन विभाग सहित अन्य विभागों की समीक्षा करते हुए शत-प्रतिशत लक्ष्य अर्जित करने के निर्देश दिये जिससे जिला ए श्रेणी में आ सके और अधिकारी कार्ययोजना बनाकर जिले की रैंकिंग में भी सुधार लाने का प्रयास करें।
राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा की।
बीस सूत्री कार्यक्रम के उपाध्यक्ष डॉ. चन्द्रभान ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि वे राज्य सरकार की मंशानुसार फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद एवं पात्र व्यक्ति को दिलाए। उन्होंने बैठक मे समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के पंजीयन एवं भुगतान की स्थिति, मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा एवं जांच योजना, मुख्यमंत्री की घोषणाओं की क्रियान्विति की प्रगति, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, पालनहार योजना, मुख्यमंत्री लघु प्रोत्साहन योजना, काली बाई भील मेधावी स्कूटी, देवनारायण स्कूटी, किसान मित्र ऊर्जा योजना, जल जीवन मिशन, वृहद पेयजल परियोजना, इन्दिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं इन्दिरा रसोई की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये एवं पात्र आमजन को इनसे लाभान्वित करने के लिये अधिकारियों को सक्रिय रहकर कार्य करने के निर्देश भी दिये। बैठक मे सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक से जिले में जोड़े गये पेंशन लाभार्थियों की जानकारी प्राप्त की। पेंशन योजना के तहत प्रत्येक माह में कितने लोगों के आवेदन पत्र स्वीकृत किये जाते है। इस संबंध में जानकारी ली। बैठक में बीसूका उपाध्यक्ष डॉ चन्द्रभान ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सरकारी की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचे, इसके लिए मिशन मोड में समर्पित होकर आपसी समन्वय से कार्य करें। बैठक मे जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने कहा कि बीस सूत्री कार्यक्रम उपाध्यक्ष द्वारा दिए गए निर्देशों की पालना की जाएगी एवं विभिन्न योजनाओं मे शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर कार्य किया जायेगा एवं राज्य सरकार की मंशा के अनुसार पात्र व्यक्तियों को योजनाओं से लाभान्वित किया जायेगा। बैठक में पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह इंदौलिया, अतिरिक्त जिला कलक्टर परसराम मीना, मुख्य कार्यकारी अधिकारी महावीर प्रसाद नायक, उपवन संरक्षक सुमित बंसल, कृषि उपनिदेशक रामलाल जाट, मुख्य आयोजना अधिकारी रामराज मीना, अधीक्षण अभियंता आरसी शर्मा, राजवीर सिंह, डीएसओ रामसिंह मीना, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी धर्मेन्द्र मीना, सीएमएचओं डॉ दिनेश मीना, पशुपालन के उपनिदेशक डॉ खुशीराम मीना, जीएम डीआईसी के.के मीना सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

0 टिप्पणियाँ