सवाई माधोपुर-हेमेन्द्र शर्मा।
सवाई माधोपुर जिले के खंडार क्षेत्र में बिजली के करंट की चपेट में आने से बाजोली निवासी एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार तेज अंधड़ में बिजली लाइन फाल्ट हो गई थी। तभी ठेकेदार भूप सिंह चौधरी के निर्देशन पर जीएसएस पर तैनात कार्मिकों से शट डाउन लेकर एक मोर सिंह नामक युवक विद्युत पोल पर चढ़कर कार्य कर रहा था ।तभी बिजली कार्मिकों द्वारा विद्युत सप्लाई चालू कर दी गई ।जिससे युवक गंभीर रूप से झुलस गया और करंट के कारण उसकी मौत हो गई। इस पर खंडार थाना पुलिस द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर खंडार अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया गया। बिजली विभाग की लापरवाही के कारण हुई युवक की मौत के चलते गुस्साए ग्रामीणों ने शव लेने से इनकार कर दिया। साथ ही संबंधित ठेकेदार का लाइसेंस निरस्त करने तथा 5 लाख रुपए मुआवजा राशि लेने की मांग पर अड़ गए। इस पर बिजली विभाग के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे तथा प्रशासनिक अधिकारियों ने भी ग्रामीणों से समझाइश करने की कोशिश की। बमुश्किल मामला शांत हुआ और ग्रामीण शव लेने को तैयार हुए। परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।

0 टिप्पणियाँ